हाफिज सईद के मदरसे को इसलिए ठीक करवा रही PAK सरकार? पहली बार सबसे बड़े आर्मी अफसर का खुलासा

पाकिस्तान में हाफिज सईद के मुरीदके स्थित मदरसे को फिर से ठीक कराया जा रहा है. यह मदरसा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नष्ट हो गया था. सईद के मदरसे को फिर से ठीक कराए जाने को लेकर पाकिस्तान की सरकार पर सवाल उठ रहे थे. इसी बीच पाकिस्तान के सबसे बड़े सैन्य अफसर ने संकेत के जरिए इस पर सफाई दी है.

 

पाकिस्तान के जॉइंट ऑपरेशन आर्मी चीफ शमशाद मिर्जा के मुताबिक मुल्क में अब टेरर कैंप है ही नहीं. मिर्जा ने मुरीदके स्थित हाफिज सईद के मदरसे को एक सामान्य मदरसा बताया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस मदरसे को सरकार ने सामान्य मदरसा घोषित कर अपने कब्जे में ले लिया है.

900 टेरर कैंप ध्वस्त किए- शमशाद मिर्जा

शमशाद मिर्जा ने बीबीसी से बात करते हुए कहा पाकिस्तान में 900 टेरर कैंप बनाए गए थे, जिसे अब खत्म किया जा रहा है. मिर्जा ने पाकिस्तान में टेरर कैंप ऑपरेशन के लिए सिराजुद्दौला हक्कानी को जिम्मेदार ठहराया है. हक्कानी वर्तमान में अफगानिस्तान के गृह मंत्री पद पर काबिज है.

मिर्जा का कहना है कि पाकिस्तान में पहले आतंकवादियों को शह दिया जाता था, लेकिन अब परिस्थितियां उलट है. हमने खुद से अधिकांश टेरर कैंप को ध्वस्त किया है.

मुरीदके को बनाने के लिए फंड की व्यवस्था

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुरीदके स्थित हाफिज सईद का मदरसा पूरी तरह ध्वस्त हो गया था. पाकिस्तान की स्थानीय और राज्य सरकार ने इस मदरसे को बनाने के लिए फंड देने की घोषणा की है. मदरसे का निर्माण का जिम्मा स्थानीय प्राधिकरण को सौंपा गया है.

 

मुरीदके के इस मदरसे में हाफिज सईद के लश्कर में आने के लिए आतंकवादियों को ट्रेंड किया जाता है. 1989 के आसपास हाफिज सईद ने इस मदरसे का निर्माण कराया था.

सरकार ने कंट्रोल में ले लिया था

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुरीदके स्थित हाफिज सईद के मदरसे को सरकार ने कंट्रोल में ले लिया था. सरकार ने अधिकारियों के जरिए इसे अपने कब्जे लिया था. हालांकि, पाकिस्तान सरकार के इस कदम को ध्यान भटकाने वाला बताया गया था.

पाकिस्तान सरकार के कई बड़े अफसर पिछले कुछ दिनों हाफिज सईद के शान में कसीदे पढ़ रहे हैं. वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही हाफिज सईद अंडरग्राउंड है. सईद के बेटे तल्हा के मुताबिक पिता को महफूज ठिकाने पर रखा गया है.

1 thought on “हाफिज सईद के मदरसे को इसलिए ठीक करवा रही PAK सरकार? पहली बार सबसे बड़े आर्मी अफसर का खुलासा”

Leave a Reply to A WordPress Commenter Cancel reply